Renuka Singh | Cricketer | रेणुका सिंह | भारतीय महिला क्रिकेट तेज गेंदबाज

Renuka Singh | Cricketer | Himachal Pradesh


रेणुका सिंह का जन्म (1 फरवरी 1996) को रोहड़ू, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ है।

जब रेणुका 3 वर्ष की थी उस समय उनके पिता जी का देहांत हो गया था। रेणुका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था।

वह बचपन से ही तेज़ गेंदबाज बनना चाहती थी। वह अपने भाइयों एवं आस-पड़ोस के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। रेणुका की मां सुनीता ठाकुर उस समय क्रिकेट के बारे में अधिक नहीं जानती थीं.

वे सोचती रहती, हे भगवान, पता नहीं ये लड़की क्या खेलती रहती है? उन्होंने 13 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था और हिमाचल के धर्मशाला स्थित वीमेंस क्रिकेट अकादमी चली गईं। वह इस अकादमी की पहले बैच की खिलाड़ी हैं।

क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए रेणुका को उनके चाचा ने विशेष रूप से साथ देने में कोई कसर नहीं रखी। उनके चाचा ने उन्हें पूरी तरह से समर्थन किया, और उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किया।

धर्मशाला पहुंचने के बाद रेणुका कोच पवन सेन की निगरानी में अपने खेल को निखारने में जुट गईं। रेणुका को पहली बार चैलेंजर ट्रॉफी में खुद को साबित करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे।

इसके बाद उन्हें इंडिया टीम में मौका मिला और फिर भारत की सीनियर महिला टीम में उनकी एंट्री हुई।
ईटीवी के साथ फोन पर अपनी खुशी बांटते हुए सुनीता ठाकुर ने कहा कि आज उन्हें गर्व है कि बेटी ने न केवल हिमाचल बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है।

रेणुका सिंह को भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के भुवनेश्वर की तरह गेंद को स्विंग कराने में महारत हासिल है। जब भी वह नई गेंद से गेंदबाजी करती हैं तो वह अक्सर गेंद को स्विंग कराती हैं।

ऐसे में सामने खेल रहा खिलाड़ी अक्सर असमंजस में पड़ जाता है। टी20 विश्व कप में रेणुका सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट चटकाए थे।


रेणुका की मां, सुनीता ठाकुर, बताती हैं कि इलाके के लोग बेटी की इस महत्वपूर्ण प्राप्ति के लिए बधाईयां भेज रहे हैं।

प्रदेश के विभिन्न राजनेता भी रेणुका को बधाई देने और शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

मां सुनीता ठाकुर गर्व से भरे हुए मन से कहती हैं, “बेटी ने हम सबका सिर ऊंचा कर दिया है।”


#HimachalPradesh #WomenAtWork, #ProfessionalEthics, #HonestyInWork, #GenderEquality, #WorkplaceIntegrity, #EmpoweredWomen, #NariShakti, #workreadycareerreadyfutureready, #workingforEmpowerment, #womenempowerment, #perceptionandknowledgewarriors, #sanataniwomen, #India’sbestpersonalitydevelopment, #vishvaguru, #vasudhaivkutimbkam, #thoughtleadership,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *